प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर कांग्रेसियों ने जताई चिंता

 


शिवम त्रिवेदी


नानपारा (बहराइच)। कांग्रेस कमेटी श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री की अगुवाई में गुरुवार को कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर सवाल उठाया। साथ ही सरकार को घेरते हुए कमजोर वर्ग के लोगों को सताने का आरोप लगाया।


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रम प्रकोष्ठ के महामंत्री जिमींदार अंसारी की अगुवाई में गुरुवार को कांग्रेसियों ने तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में पदाधिकारियों ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जतायी। महामंत्री ने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद है और सरकार सो रही है।अंसारी ने लखीमपुर में हुए घटना का जिक्र करते हुए कहा कि तीन बार के विधायक की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की आवाज उठायी। ज्ञापन में नानपारा में रोडवेज बस स्टेशन की स्थापना, नानपारा-मैलानी रेल प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन करने तथा लॉकडाउन में स्कूलों में फीस माफी की मांग की। कांग्रेस ने कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान न हुआ तो सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान एडवोकेट लाल मोहम्मद, नसीम बाबा, अखलाक अहमद, कृष्ण गोपाल कसेरा, अहमद इकबाल मटेरा आदि मौजूद रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
साहित्यिक परिचय : नीलम राकेश
Image