मुझे चमकना है एक रोज़

 



बुलंदियों के शिखर पे पहुँचना मेरा जुनून,


तप्ती धूप में दौड़ता पर रहता हरदम मौन ।


 


चुनौतियों से लड़कर हीरा बनना मेरा शौक,


सूरज की ही तरह मुझे चमकना है एक रोज़।


 


लक्ष्य हासिल करना ये मेरा मूल मंत्र उद्देश्य


ध्यान में रहना हर पल पर फ़कीरी मेरा वेश ।


 


बंदे है उस रब के हम पर किसी का न ज़ोर ,


उम्मीदों को लेकर हमारी होती सुबह रोज़ ।


 


धैर्य भरा है मन में और ज़िद्दी साहस से भरपूर,


हर हालातों को मात देकर जीतने में परिपूर्ण ।


 


मंज़िल मेरी अपनी इन पे पहुँचना मुझे जरूर,


जलना तपना जगना सब है इसके लिए मंजूर।


 


चुनौतियों से लड़कर हीरा बनना मेरा शौक


सूरज की ही तरह मुझे चमकना है एक रोज़।


 


✍️आयुष्मान गिरि


   बलरामपुर (उत्तर प्रदेश)


ayushmangiri07@gmail.com


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image