मंजिल

 



मंज़िल ना सही सफ़र तो मिला है,


ज़िन्दगी जीने का एक बहाना मिला है,


लगा हूँ पूरी करने को ज़िद अपनी,


सपनो के पीछे दौड़ने का सलीका मिला है,


खोया हुआ था मैं ना जाने कहाँ पर,


खुद ही खुद को ढूँढने का रास्ता मिला है,


लड़ते-लड़ते खुद से,


दुनिया से लड़ने का हौंसला मिला है,


मंज़िल ना सही सफर तो मिला है।


 


करता रहा कोशिशें खुद को पाने की ,


कभी ना छोड़ी उम्मीद मंज़िल को पाने की।


हारा था मैं भी खुद से पर,


हौंसला ना टूटने दिया,


हर कोई रूठा मुझसे ,


पर खुद को खुद से ना रूठने दिया।


 


©परीक्षित जायसवाल 


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image