आफताब खान विशेष संवाददाता
लक्सर( हरिद्वार ) । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एक व्यक्ति पर बहला फुसलाने व प्रेम जाल में फंसा कर बलात्कार करने वऔर गर्भवती होने पर शादी करने से इनकार करने का आरोप लगाया है।
पीडित महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला का गांव के ही शिवम पुत्र धनीराम से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, बात शादी करने तक पहुंच गई थी, इसी बीच महिला गर्भवती हो गई गर्भवती होने पर महिला ने शिवम से पुनः शादी करने के लिए कहा तो शिवम ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया।
इस पर महिला ने शिवम को समझाया बुझाया मनाया मगर शिवम ने महिला की एक ना सुनी। महिला ने मजबूर होकर लक्सर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया।
इस सम्बन्ध में कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि लक्सर क्षेत्र की एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है कि युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर मेरा यौन शोषण किया है। जिसमें महिला गर्भवती हो गई है महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया है।