शिवम त्रिवेदी
बहराइच। पूर्व छात्र परिषद के प्रबुद्धजन व किसान पीजी कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी अभिनेत्री कंगना के समर्थन कलेक्ट्रेट के परिसर में एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुये सरकार को भंग करने की मांग करते हुये राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष मेजर डॉ. शिवप्रताप सिंह ने कहा कि भारत की बेटी कंगना रनौत जिसने अराजकतत्वों के खिलाफ साहस का परिचय देते हुये विरोध में अपनी आवाज को बुलंद किया है, उसके खिलाफ महाराष्ट्र सरकार अपनी भ्रष्ट पुलिस और कुछ पाल्य गुंडों के बल पर लगातार आतंकित करने की कोशिश में जुटी हुई है।ऐसी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। सरकार के देश विरोधी कृत्यों को देखतै हुये उसे तत्काल भंग कर देना चाहिए।
परिषद के सचिव डॉ. विवेक दीक्षित ने देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मांग करते हुये कहा कि वह सरकार को तत्काल बर्खास्त कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजकर साहसी महिला को न्याय दिलाने का कार्य करें।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने अभिनेत्री के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुये महाराष्ट्र की भ्रष्ट सरकार को तत्काल भंग कराने की मांग की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस मौके पर पंकज कुमार सिंह, डॉ. सत्यभूषण सिंह, धर्मेंद्र त्रिपाठी, विशाल कश्यप आदि मौजूद रहे।