मानवीय चेहरा, ट्विटर पर मांगा खून तो हाजिर हो गई पुलिस !

 



--एक ट्वीट पर रक्तदान कर बचाई जान!


--परिजनों ने थाना अध्यक्ष नीरज सिंह की भूरी भूरी से की प्रशंसा


दि ग्राम टुडे ब्यूरो रिपोर्ट आर्येन्द्र पाल सिंह 


शाहजहांपुर : पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा जनता और पुलिस के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने के संबंध में शाहजहांपुर पुलिस को समझना पर जनता की हर संभव मदद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं! रात्रि करीब आठ साढ़े बजे हर्षित गुप्ता रामदास द्वारा अपने ट्विटर एकाउंट से एक यूनिट ब्लड की शीघ्र आवश्यकता है तथा उपलब्ध कराने हेतु शाहजहांपुर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया सेल में कार्यरत पुलिसकर्मी द्वारा जानकारी की गई तथा परिजनों द्वारा बताया गया कि शिखा कटनी रजनीश कुमार निवासी जलालपुर थाना रोजा की रहने बाली जिनका ब्लड की वजह से ऑपरेशन रुका पड़ा है, और प्रेग्नेंट है ! जैन हॉस्पिटल शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल में उनका शीघ्र ऑपरेशन होना है जिसमें ब्लड की बहुत ज्यादा आवश्यकता है! जानकारी होने पर थानाध्यक्ष शेरा मऊ दक्षिणी नीरज सिंह को रक्तदान करने हेतु बताया, तथा परिजनों से वार्ता कर सांत्वना देकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया! पुलिस का एक चेहरा देखकर आप गौरवान्वित महसूस करेंगे। ट्विटर पर एक व्यक्ति ने प्रेग्नेंट औरत के उपचार के लिए खून मांगा था, कप्तान ने ट्वीट देखकर तुरंत पुलिस को भेजा। थाना अध्यक्ष शेरा मऊ दक्षिणी नीरज सिंह ने खून देने के साथ उपचार कराने में भी मदद की। पुलिस कर्मी की इस कार्यशैली ने महकमे का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। शाहजहांपुर की जनता द्वारा पुलिस के इस मानवीय कार्य हेतु और प्रशंसा की तथा जनता में विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य हेतु पुलिस अधीक्षक आनंद द्वारा थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की !


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image