लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान


 आफताब खान


लक्सर । कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार रोड पर मास्क ना लगाने वालों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान शुरू किया लक्सर कोतवाली के तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर संजय रावत ने चेकिंग के दौरान कई लोगों के चालान काटे और एसआई संजय रावत अपने दल बल के साथ रुड़की तिराहे पर पहुंचे और सुबह से ही चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया था चेकिंग अभियान में जिन लोगों ने अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगा रखा था उन लोगों का चालान भी किया गया सब इंस्पेक्टर संजय रावत द्वारा लोगों को जागरूक किया गया कि अगर चेहरे पर मास्क नहीं लगाया तो इसका कितना घातक परिणाम हो सकता है वर्तमान में देश के अंदर कोरोना महामारी चल रही है इसके बारे में भी सब इंस्पेक्टर संजय रावत ने लोगों को जागरूक किया जिन लोगों ने चेहरे पर मास्क नहीं लगाए हुए थे उनके चालान भी पुलिस द्वारा काटे गए हमारे संवाददाता ने जब सब इंस्पेक्टर संजय रावत से चेकिंग के बारे में जानकारी की तो उन्होंने बताया वर्तमान समय में कोरोना महामारी को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया है और यह चेकिंग अभियान आला अधिकारियों के निर्देशन में चलाया जा रहा है क्योंकि कोरोना काल में लोगों को कई बार पुलिस विभाग द्वारा जागरूक किया जा चुका इसके बाद भी स्थानीय स्तर पर लोग कोरोना महामारी को बहुत हल्के में ले रहे हैं मुंह पर मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं अपनी जिंदगी के साथ साथ दूसरों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जो कानून का उल्लंघन कर रहे हैं उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है और ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो लोग बिना वजह सड़कों पर घूम रहे हैं पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जो अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाते हैं इस के साथ साथ जो बाइक सवार हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं उन लोगों के खिलाफ भी लक्सर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर चालान काटे गए


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image