कोविड19 नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट ( NMMU ) टीम लखीमपुर द्वारा ग्राम बरोठा मे हुई जाँच

कोविड19 टीम लखीमपुर द्वारा 46लोगो के सेम्पल लेने पर 3 व्यक्ति कोरोना पाँजटिव होने के आसार


दि ग्राम टुडे/प्रभाकर त्रिपाठी


निघासन क्षेत्र के अन्तरगत ग्राम बरोठा के प्राथमिक विद्यालय पर कुल 41महिला, पुरूष और बच्चों का सेम्पल लिया गया।जिसमे लखीमपुर खीरी से आई टीम के द्वारा इस कार्य को सफल बनाया गया जिसमे निघासन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा०लाल जी पासी और डाँ. जमील अहमद फरमासिस अभिषेक , प्रीती चौधरी(स्टाफ नर्स) महिमा वर्मा (एल टी) आदि सहयोगी डाक्टर टीम के द्वारा सभी लोगो का सेम्पल लिया जिसमे रूबी देवी,रेखा देबी मीना भार्गव, मंजू देवी,प्रदीप कुमार, सरोज ,मुकेश लोधी,बीरबल,सियाराम भार्गव,शत्रुघ्न लाल शुक्ला,भारत प्रसाद शुक्ल,बृजेन्द्र त्रिपाठी, सुरेश त्रिपाठी, सुरेश प्रकाश त्रिपाठी, प्रभाकर त्रिपाठी, राम जी त्रिपाठी,उमेश कटियार, सरवन शुक्ला,अरविंद शुक्ला, अमर प्रकाश शुक्ला,संतोष कुमार, मुन्ना लाल(चौकीदार)उदयकुमार,अशोक बाथम,अंकित बाथम आदि अनेक लोगो का सेम्पल कुल(46लोगो का) लिया गया जिसमे तीन व्यक्ति कोरोना पाँजटिव पाये गये


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
" रिश्ते अनमोल होते हैं "
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image