किसानों की समस्यायों का निराकरण न होने पर, २२ को घेराव की चेतावनी


संवाददाता
मोहनलालगंज लखनऊ । केंद्र व प्रदेश सरकार की घोषणाओं को अधिकारी  पलीता लगा रहे हैं , किसानों के उत्थान हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन सिर्फ कागजों तक सिमट गया है,प् ज़िम्मेदार अधिकारियो की लापरवाही के कारण किसान मायूस होकर अपने घर लौट जाते है । भारतीय किसान यूनियन  द्वारा दिए गए ज्ञापन की समस्यायों का निराकरण उन्नीस सितंबर तक न होने पर बाईस सितंबर को तहसील का घेराव करने की घोषणा जिलाध्यक्ष ने की है । केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की अधिकारी धज्जियां उड़ाते हैं,  उससे प्रताड़ित होकर किसान अब आत्महत्या करने तक विवश हो चुके है लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने व उनका निस्तारण करने का समय जिम्मेदारों के पास नही है । किसान बिजली ,पानी सड़क, आवारा पशुओं की समस्याएं लेकर अधिकारियों के पास पहुच रहे है और अधिकारी उन्हें टरकाने के साथ सिर्फ कोरा आस्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे है ।  किसानों की समस्याओं का समाधान जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन देने के बावजूद भी तय समय सीमा बीतने को है लेकिन किसानों की समस्या का निस्तारण जिम्मेदारों ने अब तक करना मुनासिब नही समझा । लिहाजा भाकियू भानु गुट पदाधिकारी आगामी  22 सितंबर को तहसील कार्यालय मोहन लाल गंज का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है । भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने  बताया कि यदि 19 सितंबर तक किसानों की समस्याओं का निस्तारण जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा  नही किया गया तो  22 सितंबर को  भाकियू भानु गुट से जुड़े क्षेत्रीय किसानो में,जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, सचिव  ऋषि मिश्रा,  , ब्लाक अध्यक्ष रमेश प्रजापति के मार्गदर्शन व  नेतृत्व में संगठन के मुखिया ठाकुर भानु प्रताप सिंह के आदेश व निर्देश का पालन करते हुए तहसील में किसानों की समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन कर तहसील मुख्यालय का घेराव करेंगे और किसानों को पीने के लिए पानी का प्रबंध भी सक्षम प्रशासनिक  अधिकारी करेंगे और तहसील परिसर की समस्त देखरेख की जिम्मेदारी भी प्रशासन की होंगी।भाकियू भानु संगठन से जुड़े किसानो ने सड़को पर उतर कर तहसील का घेराव कर प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ने की घोषणा की है ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image