जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने नवनिर्मित 200 बेड की क्षमता वाले मातृ शिशु चिकित्सालय टांडा का जायजा लिया

 



 ब्यूरो चीफ-सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर


अंबेडकरनगर । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र नवनिर्मित 200 बेड की क्षमता वाले एम सी एच (मातृ शिशु चिकित्सालय )टांडा पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया |अवगत कराना है कि कोविड-19 के दृष्टिगत अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है इसी क्रम में 200 बेड क्षमता वाले एम सी एच अस्पताल टांडा को कोविड-19 विंग बनाया गया है |इस विंग में संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाएगा |अस्पताल में 18 बेड का आईसीयू विंग तैयार किया गया है वहीं 120 वेड की छमता का जनरल विंग भी तैयार किया गया है| अस्पताल को इसी माह के 15 तारीख से प्रारंभ किया जाएगा| जिलाधिकारी इन सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त दिखी परंतु साफ-सफाई की व्यवस्था देख जिलाधिकारी कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , एक्शियन को 2 दिन के अंदर साफ सफाई कराने की हिदायत दिया| उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए ससमय के अंदर दुरुस्त करा दिया जाए अन्यथा की दशा में कार्रवाई की जाएगी |इस दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जनपद के नोडल अधिकारी डॉ शशिकांत उपस्थित रहे|


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image