जिला सूचना अधिकारी बने संतोष द्विवेदी

 


इलाहाबाद की जगह राम नगरी में पूरा हुआ सपना


माता-पिता और स्टडी पॉइंट पर अध्यापन कार्य को दिया सफलता का श्रेय


संवाददाता राहुल जायसवाल


अयोध्या*-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी पीसीएस 2018 परीक्षा परिणाम में राम घाट अयोध्या निवासी संतोष द्विवेदी को जिला सूचना अधिकारी पद पर सफलता मिली , जिस पर पूरा परिवार खुश और बेटे की सफलता से माता-पिता आह्लादित है ।


                  श्री द्विवेदी का बचपन से ही सपना प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना था ,पिता के बस्ती में कृषि अधिकारी होने के कारण इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा बस्ती में हुई स्नातक और परास्नातक की शिक्षा कामता प्रसाद सुंदर लाल से ग्रहण किया । जिसके बाद प्रशासनिक सेवा में सफलता के लिए इलाहाबाद चले गए लेकिन 15 वर्षों तक मेहनत के बाद भी वहां सफलता नहीं मिल सकी।


            जिसके बाद संतोष द्विवेदी पुन: राम नगरी अयोध्या वापस आ गए और स्टडी प्वाइंट के डायरेक्टर बन अध्यापन के साथ स्वत: अध्ययन करने का निर्णय लिया,इसी फैसले से श्री द्विवेदी ने अंतिम प्रयास में सफलता अर्जित किया।परिवार में संतोष द्विवेदी तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं इनके दूसरे भाई रविंद्र कुमार द्विवेदी डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। संतोष द्विवेदी ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ स्टडी पवाइंट के अध्यापन कार्य, सह डायरेक्टर ओंकार नाथ त्रिपाठी और अनुराग पाठक को भी दिया साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को जीवन में कभी निराश ना होने और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। ओंकार नाथ त्रिपाठी, अनुराग पाठक, अनुज सिंह,अनूप द्विवेदी, राम जी द्विवेदी, राहुल सिंह, सत्य प्रकाश मिश्रा,इंदु मौर्य ,सीमारानी, विजयलक्ष्मी सिंह, आशीष कुमार अंकुर दुबे आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image