हुसेनपुर गांव में पसरा सन्नाटा पूरा गांव पुलिस छावनी में हुआ तबदील

 


शमीम अहमद


मड़ियाहूं--जौनपुर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ईटाएं बाजार के हुसैनपुर गांव में शुक्रवार को चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। मामले को लेकर पुलिस ने रात में घर घर आरोपियों की तलाश में दबिश देती रही। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घरों के दरवाजे, पंखों को तोड़फोड़ के साथ बच्चों एवं बच्चियों की भी पिटाई कर अपना गुस्सा उतारा। फिलहाल गांव में पीएससी तैनात कर दिया गया है। बता दें कि हुसैनपुर गांव के पटेल, चौहान और मुसहर जाति से पट्टे की जमीन पर बीते 3 दिनों से विवाद चल रहा था जिसका पीड़ितों ने कोतवाली में आकर प्रभारी दरोगा घनश्याम शुक्ला को जानकारी दिया था। लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया गुरुवार की देर शाम एक बार फिर गांव में माहौल गर्म हो गया तो सूचना पर पीआरबी की पुलिस टीम शाम को मामले को सुलझाने के लिए पहुंची और एक पक्ष के ब्यक्ति को गाड़ी में बैठा कर कोतवाली चलने को कहा तभी ग्रामीणों से पीआरबी के पुलिसकर्मियों में कहासुनी होने लगी इसी बीच मड़ियाहूं सीओ राजेंद्र प्रसाद कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाने के लिये ज्यों ही गाड़ी से उतरे तभी उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर ईट पत्थर चलाने लगे जिसमें क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं का सिर फूट गया। सीओ को बचाने में पुलिसकर्मी जैसे ही आगे बढ़े उनको भी ईट पत्थरों का सामना करना पड़ा और करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हो गये। शुक्रवार को इटाए बाजार पूरी तरह सन्नाटा रहा और गांव को पीएससी की छावनी में तब्दील कर दिया गया है पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बीट दरोगा आफताब आलम को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। इस संबंध में पूछने पर प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मेरे द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है पर अभी किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब उनका ध्यान पुलिस अधीक्षक की बाइट के तरफ दिलाया गया जिसमें छह लोगों को गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही थी उस पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है असली मुलजिमों का पहचान किया जा रहा है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image