ग्राम प्रधान बना विवादों का कारण


बेटियां तक नहीं सुरक्षित ,इज्ज़त लुटवाने की ग्राम प्रधान ने की बात , साथ ही जान माल की दे रहा धमकी


हिंदी दैनिक दि ग्राम टुडे


लखीमपुर खीरी थाना मैगलगंज ग्राम पंचायत अमरेलिया, में प्रधान ही विवादों की जड़ बनता जा रहा है लोगों को धमकाने और बेटिया की इज्जत लुटवाने की बात कर रहा है। मामला है ग्राम पंचायत अमरेलिया निवासी बिचपरी का जहां सरिता पत्नी श्रीकृष्ण अपने ही ग्राम पंचायत के प्रधान से परेशान हैं उन्होंने ने आरोप लगाया है कि गांव के प्रधान छोटे लाल पुत्र खेमन द्वारा रास्ते पर मिट्टी का पठान कराया जा रहा था। वह रास्ते की पटाई करते हुए जब हमारे घर के पास पहुंचा तब वह हमरी जगह की खुदाई काफी भाग की करने लगे तब मैंने मना किया और कहा खुदाई प्रधान जी बराबर करें हमारे यहां आप बढ़ा कर कर रहे हैं। जिस पर ग्राम प्रधान छोटे लाल ने और उनके साथ में पेमन पुत्र सिरदार, अमित पुत्र नामालुम, प्रधान का साला राधे पुत्र बिहारी, मगू पुत्र सिरदारो ने हमें और हमारी लड़कियों के साथ गाली गलौज व गलत नियत से धक्का मुक्की करने लगे। और मकान को आग लगा दी जिससे हमारे घर में 12 बोरा गेहूं वह अन्य ग्रहस्ती का सामना जलकर राख हो गया। पूरे मामले की रिपोर्ट थाना मैगलगंज में दी। जिस पर प्रधान और भी नाराज हो गए तथा हमें हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दी तथा सरिता ने बताया कि डराने धमकाने के बाद कहा अगर दोबारा कहीं कोई रिपोर्ट या प्राथना पत्र किसी अधिकारी को दिया तो अधिकारी पुलिस तुम्हारे साथ नहीं रहेंगे तुम्हें गांव से उजाड़ देंगे। और तेरी लड़कियों की इज्जत भी लुटवा देंगे जिससे बेटियां और हमारा परिवार बहुत डरा हुआ है कहीं कोई अनहोनी न हो जाएं जिससे हम समाज में मुंह दिखाने के लायक न रहे । पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र देकर बताई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे दबंग प्रधान के और उसके साथियों के हौसले बुलंद हैं । तथा हमारी बेटियों को घर से निकलना दूभर हो गया है अब सवाल इस बात का है कि माननीय प्रधानमंत्री का सपना है की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ क्या केवल हवा हवाई हवाई है अगर कोई बेटियों को जन्मे फिर लोग इज्ज़त लूटाने की बात कहें जिसकी पुलिस में सिकायत भी हो और फिर भी कोई कारवाई न हो सवालिया निशान खड़ा करता है और मुख्यमंत्री के प्रदेश से गुंडे चले जाने का कथन भी ऐसा ही प्रतीत होता है। जब कोई प्रधान ही गांव में रहने वाली बेटी की इज्जत लुटवाने की बात कर रहा हो तो फिर कैसे समाज सुरक्षित रह सकता है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image