दिव्या मितल को बनाया गया जिलाधिकारी संत कबीर


 रमेश कुमार मद्धेशिया ‌‌


संत कबीर नगर। जनपद में शासन द्वारा बरेली विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल को जिलाधिकारी बनाया गया है। दिव्या मित्तल नारी शशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण हैं। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से बीटेक (B.Tech) करने के बाद उन्होंने आईआईएम बेंगलरू (IIM Bengaluru) से एमबीए किया और फिर वो लन्दन में एक बैंक में जॉब करने लगीं। मगर उनके मन में अपने देश के प्रति सेवा करने की भावना थी। लिहाजा उन्होंने सिविल सर्विसेज की तयारी करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने पहले आई पी एस और फिर आई ए एस की परीक्षा पास की। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती मिली, गोंडा जनपद की सीडीओ के पद पर रहीं। अब बरेली विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष के पद पर तैनाती थी।


दिव्या मित्तल ने जब बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) का उपाध्यक्ष का पद ग्रहण किया तो मंजिल इतनी आसान नहीं थी। शहर में चारो तरफ अवैध निर्माण और प्राधिकरण की ख़राब वित्तीय स्थिति बड़ी चुनौती थे। लेकिन दिव्या मित्तल ने न केवल अवैध निर्माण पर अंकुश लगाया बल्कि बरेली विकास प्राधिकरण की महत्कांक्षी योजना रामगंगानगर जो वर्षो से लंबित थी और किसानों के करोड़ों रुपए का बकाया था, उसे भी जीवित कर दिया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में रामगंगा नगर में 68 करोड़ के संपत्ति का विक्रय बरेली विकास प्राधिकरण ने किया है। जबकि इनके कार्यकाल से पहले सिर्फ दो करोड़ रुपए की संपत्ति प्राधिकरण ने बेचीं थी और कर्मचारियों के वेतन तक के लिए प्राधिकरण के पास धनराशि नहीं थे।


विकास योजनाओं के साथ साथ बरेली शहर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए इन्होंने परसाखेड़ा में जीरो पॉइंट (zero point) पर साढ़े चार कुंतल का झुमका स्थापित करवाया। जिससे देश-विदेश में झुमका बरेली वाला मिल गया जैसा सन्देश गया। साथ ही बरेली के नाथ मंदिरो में नवग्रह वाटिका की स्थापना की गई। इसके अतिरिक्त क्रेडाई के सहयोग से ग्रीन सिटी मूवमेंट (green city movement) चलाया गया, जिसमे पूरे शहर वासियों को पौधे और ट्री-गॉर्ड वितरित किये गए। विकास प्राधिकरण की करगैना आवासीय योजना में व्याप्त विवादों का निपटारा भी दिव्या मित्तल के प्रयासों से संभव हो पाया है। इस समय जब पूरा देश कोरोना महामारी (corona virus pandemic) से जूझ रहा है और जिलाधिकारी का कोरोना में आपदा प्रबंधन में अहम रोल रहता है। ऐसे में संत कबीर नगर की कमान दिव्या मित्तल के हाथों में देकर शासन ने उन पर अपना भरोसा जताया है। जनपद संत कबीर नगर को ऐसी एक तेजतर्रार महिला आईएएस दिव्या मित्तल की तैनाती शासन द्वारा की गई है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image