धर्मनगरी जनपद अयोध्या में डंप बालू के लाइसेंस के नाम चल रहा अवैध खनन का खेल

 


खनन अधिकारी और इलाकाई पुलिस के संरक्षण में माझा बरेहठा व तिहुरा माझा में फल फूल रहा अवैध खनन का धंधा


दैनिक दिग्राम टुडे


ब्यूरो रिपोर्ट - अजय कुमार मांझी


*अयोध्या* जनपद स्थित सरयू नदी तल से छोड़ी गई बालू का अवैध खनन पुलिस एवं खनन अधिकारियों की मिलीभगत से बालू माफियाओं द्वारा जमकर कराया जा रहा है। 


     *डंप बालू के नाम पर जारी कराए गए लाइसेंस के नाम पर धर्म नगरी अयोध्या स्थित सरयू नदी का सीना चीर कर बालू के अवैध खनन का खुला खेल खेला जा रहा है।*


  *जबकि मानसून सत्र में किसी भी प्रकार के खनन पर एनजीटी द्वारा रोक लगाई जा चुकी है। किंतु आलम यह है कि बालू माफियाओं ने अयोध्या जनपद के खनन अधिकारियों एवं अयोध्या कोतवाली पुलिस के संरक्षण में खुला खेल फर्रुखाबादी शुरू कर दिया है।*


      *प्रशासन की नाक के नीचे प्रतिदिन शाम 7 बजते ही सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली सरजू नदी के किनारे स्थित माझा बरेहटा एवं तिहुरा माझा में खड़े हो जाते हैं तथा जेसीबी और पोकलेन मशीनों के बजाय लेबरों द्वारा बेलचों से बालू लोडिंग का काम होता है। इस तरह से सरकार के राजस्व की लाखों रुपए की क्षति बालू माफियाओं द्वारा की जा रही है।*


    *सबसे मजे की बात तो यह है कि प्रशासन द्वारा जिस बालू को पूर्व में सीज किया गया था उसी बालू को स्थानीय पुलिस से मिलकर बालू माफियाओं द्वारा चोरी से बेच दिया गया है। यदि पूर्व में सीज की गई बालू का आज स्थलीय निरीक्षण किया जाए तो मौके पर एक चुटकी भी नहीं बची है।*


    *सूत्रों की माने तो इस जबरदस्त खेल में खनन अधिकारी से लेकर क्षेत्रीय पुलिस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ऑनलाइन समाचार अयोध्या द्वारा भी उक्त घटनाक्रम का संज्ञान लेकर मौका मुआयना किया गया तो सारे काले कारनामे का भंडाफोड़ हुआ।*


    *अब देखना है कि जिले के जिले के आला अधिकारी इस गोरखधंधे पर कैसे लगाम लगाएंगे तथा इस अवैध खनन में संलिप्त विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित बालू माफियाओं पर कौन सी कार्यवाही करेंगे।*


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image