संवाददाता राहुल जायसवाल
अयोध्या।* जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शुक्रवार बेसिक शिक्षा कार्यालय, वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के साथ नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए चार कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके साथ ही एनआईसी गए बीएसए से भी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है।
डीएम झा के निरीक्षण में कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील नहीं था। बताया गया कि बीएसए एनआईसी गए हैं। डीएम ने इस बारे में उन्हें स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के लिपिक वर्ग में अनुराग खरे, शर्मिला पांडेय, नर्वदा कुमारी अनुपस्थित पाईं गईं। जबकि परिचारक राम अरज आठ अगस्त के बाद कार्यालय नहीं आए।
इन सभी से डीएम ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके बाद डीएम वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी से यहां के कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां कनिष्ठ निलंबित लिपिक गया प्रसाद तिवारी के 14 अगस्त के बाद उनकी उपस्थिति का कोई प्रमाण नहीं मिला। डीएम ने नगर शिक्षा अधिकारी से स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।