बटाउवीर गांव की सड़कों में काफी गड्ढे से और गड्ढे में जलभराव से ग्रामीण हैं परेशान


 ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकर नगर


जनपद अंबेडकरनगर-


अंबेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर तहसील के निकट राजेसुलतानपुर जहांगीरगंज मार्ग से सटे हुए ग्रामसभा कुरांव के अंतर्गत बटाउवीर गांव में आवागमन हेतु कोई रास्ता उपलब्ध नहीं है जो वर्तमान में रास्ता है उस पर भारी गड्ढे और जलभराव है जिससे समस्त ग्राम वासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है पानी निकासी के लिए गांव से कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं है वर्षा के दिनों में समस्त ग्राम वासियों को भयंकर परेशानी से जूझना पड़ता है इस कारण से ग्राम वासियों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है या वह नजर फेर ले रहे हैं उन लोगों ने बताया कि इस सड़क का शिकायतीपत्र कई बार सम्बन्धित अधिकारी व सीएम पोर्टल पर कई बार दिया गया लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहां पर मौजूद रहे पूर्व ग्राम प्रधान राजबल्लभ मिश्र, मयंक मिश्र, लक्ष्मीकांत मिश्र, लालजी मौर्य, श्री राम मौर्य, फूलचंद यादव, जितेंद्र यादव, अरविंन्द मौर्य, शशिकांन्त मिश्र, मान सिंह यादव,नीतीश मिश्र सहित आदि ग्रामीणों ने मिलकर सड़क ना बनने का विरोध किया।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image