नरकटियागंज। पावर मैटेननेंस सर्विस का नेशनल एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकान्त उपाध्याय ने शिवगंज नरकटियागंज में उद्दघाटन किया , उन्होंने कहा कि इसमें सभी उपभोक्ताओं को घर बैठे कम खर्च में सुविधा मिलेगी । कार्यालय का एच आर सूरज ठाकुर ने बताया कि घर मे सही तरीके से कनेक्शन वायरिंग के अलावा उसका मैंटेनेंस हो इसके लिए पुब्लिक पार्टनरशिप पर काम शुरू किया गया है। सेंटर द्वारा छ महीने तक सर्विस के लिए मात्र 300 रुपिया तथा एक साल के सर्विस के लिये 500 रुपिया लिया जाएगा , कुशल इलेक्ट्रीशियन कॉल करने के पांच मिनट के अंदर घर पहुच कर बिजली की समस्या को दूर करेगी , इसी मौके पर डीपीएमओ सूरज कुमार ,सोहराब हुसैन , एवं अन्य गड़ मान्य लोग उपस्थित रहे ।
पावर मेंटेनेंस सर्विस का प्रधान कार्यालय का हुआ उद्दघाटन