अयोध्या जनपद के अमानीगंज:कंटेटमेन्ट जोन में दुकानें बंद करने को लेकर प्रशासन व दुकानदारों में झड़प


ब्यूरो रिपोर्ट - अजय कुमार माझी


अयोध्या । जिले के खण्ड़ासा थाना क्षेत्र के अमानीगंज बाजार में गुरुवार को एक ही घर में एक साथ पाँच कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद हड़कंप मच गया। 


      *सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार हृदयराम त्रिपाठी ने कोरोना पॉजिटिव केस वाले घर के दोनों तरफ 60 - 60 मीटर की दूरी में दुकानें बंद करा दिया। इसके बाद कंटेटमेन्ट जोन के व्यापारियों ने पूरी बाजार बंद कराने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया और लेखपाल शोभाराम यादव से पूरी दुकान खुलवाने के लिए झड़प करने लगे। उन्होंने बंद कराई गई दुकानों को पुनः खोल दिया। बाजार के व्यापारी कृष्णमोहन गुप्ता व महेश कौशल पूरी बाजार बंद कराये जाने पर अड़े हुए थे। उनके साथ बाजार के दर्जनों व्यापारी पूरी बाजार बंद कराए जाने की मांग कर रहे थे। क्षेत्रीय लेखपाल की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मौके की स्थिति को भाँपते हुए भारी पुलिस बल के साथ बाजार में पहुंचकर तहसीलदार मिल्कीपुर से वार्ता कर कोरोना पॉजिटिव घर से दोनों तरफ नाप कर 60 - 60 मीटर दोनों पटरियों की दुकानें बंद कराई।*


      *ज्ञात हो कि 4 दिन पूर्व बाजार के एक व्यापारी रामजी गुप्ता की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बाजार के अन्य व्यापारियों का आरोप है कि उन्होंने कंटेंटमेंट जोन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया। अब एक ही घर में एक साथ पूरे परिवार में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बाजार वासियों में वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है।*


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image