अवैध खनन पर पूर्व विधायक ने दी तहसील घेराव की चेतावनी


शिवम त्रिवेदी मंडल ब्यूरोचीफ


बहराइच। महसी के पूर्व विधायक ने रविवार को ब्लॉक मुख्यालय पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र बांसगढ़ी गांव में हो रहे अवैध बालू खनन पर नाराजगी जताते हुए तहसील परिसर का घेराव करने की चेतावनी दी।


महसी ब्लॉक मुख्यालय पर पूर्व विधायक केके ओझा ने रविवार को चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया। बांसगढ़ी गांव के लोगों ने पूर्व विधायक से अवैध बालू खनन की शिकायत करते हुए नदी के किनारे की भूमि को खनन माफिया से बचाने की गुहार लगाई।


इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि थाना खैरीघाट के बांसगढ़ी गांव से तीन किलोमीटर दूर माझादरिया बुर्द गांव में बालू खनन का टेंडर ठेकेदारों का हुआ था।बालू माफिया बांसगढ़ी गांव में जबरन बालू खनन कर रहें हैं। माफिया खनन गरीब किसानों की जमीन हथियाना चाहते हैं। अगर प्रशासन अवैध खनन पर रोक नहीं लगाती है, तो वह महसी तहसील का घेरावकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान हर्षित त्रिपाठी, सपा प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित आदि मौजूद रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image