असलहा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


 अनुज शुक्ल ,शाहिद खान 


लखीमपुर खीरी सीओ संजय नाथ तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्थानीय इन्दिरा मनोरंजन पार्क के समीप एक अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित हो रही है। जिसके बाद प्रभारी उप.नि. शिवप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी जिसमें उपनि. दीपक राठौर, अरविन्द कुमार शुक्ला, अनिल कुमार सिंह, विजय कुमार शर्मा, मनीष यादव, हेमंत सिंह, कौशलेन्द्र मिश्रा, कुलदीप यादव, शुभम गंगवार, लवकुश यादव, टिंकू कुमार, स्वाट टीम के शराफत अली, तुषार, सिकन्दर, विक्रांत व गोल्डन को शामिल किया गया था। टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर स्थानीय इन्दिरा मनोरंजन पार्क के पास स्थित जंगल में अवैध असलहों का निर्माण होते देख घेराबंदी की। जिसके बाद पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्तों में राजू रजवाड़ा उर्फ इकबाल पुत्र रेहान निवासी संकटा देवी, सुहेल उर्फ शीबू पुत्र शमशाद अली निवासी हाथीपुर सहित राजेन्द्र पुत्र सुंदर लाल लोहार निवासी सुजानपुर शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक विदेशी पिस्टल (मेड इन जापान) तीन तमंचे 315 बोर, दो अद्धी व पौनी तमंचे मय कारतूस, बैरल दो 315 बोर, 3 बैरल 12 बोर, हथौड़ी, छेनी, प्लास, कील सहित अन्य सामान बरामद किया है। बता दें कि अभियुक्त राजू रजवाड़ा पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें भी पंजीकृत हैं। पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image