कोविड-19 के दौरान किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी- रेणुका कुमार
समीक्षा बैठक में जिला सर्विलान्स अधिकारी अनुपस्थित पाये जाने पर निलंबन की संस्तुति के निर्देश
सुलतानपुर । अपर मुख्य सचिव, राजस्व विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी (कोविड-19) श्रीमती रेणुका कुमार ने जनपद में भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 संक्रमण के बचाव/रोकथाम सम्बन्धी समीक्षा बैठक की। उन्हांने कोविड-19 के एक-एक बिन्दुओं पर गहन समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला सर्विलान्स अधिकारी डॉ0 राधा बल्लभ जो एक सप्ताह से अवकाश पर चल रहे हैं और बैठक के दौरान अनुपस्थित पाये जाने के दौरान उनके निलंबन हेतु संस्तुति किये जाने का निर्देश दिया।
अपर मुख्य सचिव/नोडल अधिकारी को कोविड-19 की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा एक-एक बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी। उन्हांने होम आईसोलेशन, एल-1, एल-2, एल-3 हास्पिटल, कान्टैक्ट ट्रैसिंग, सर्विलान्स टीम, रैपिड रिस्पान्स टीम आदि के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के दौरान किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोविड-19 से सम्बन्धित अभिलेखों को मंगवाकर निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि अभिलेखों में प्रत्येक बिन्दुओं को दर्ज किया जाये तथा निगेटिव व पाजिटिव व्यक्तियों के नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि जो अंकन किया जाये उसका समय-समय पर सम्बन्धित अधिकारी सत्यापन भी करते रहे।
नोडल अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में जिला सर्विलान्स अधिकारी डॉ0 राधा बल्लभ के अनुपस्थित रहने एवं एक सप्ताह से अवकाश पर चले जाने व इस कार्य में रूचि न लिये जाने पर उनके निलंबन के लिये संस्तुति किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने कार्यो को ससमय सम्पादित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि पिछली बार उनके भ्रमण में समीक्षा के पश्चात इस बार काफी सुधार प्रकाश में आ रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में कोविड-19 के पाजिटिव मरीजों का समुचित उपचार एवं देख-भाल पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी विशेष ध्यान दें। इसी प्रकार होम आईसोलेशन के व्यक्तियों के साथ-साथ एल-1, एल-2, एल-3 चिकित्सालय में समुचित व्यवस्था मुहैया की जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोविड-19 से सम्बन्धित वृत्त विशलेषण किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग हेल्थ एवं फैमिली प्लानिंग डॉ0 मनीष सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।