अभियंता दिवस


जिसने देश के विकास में हाथ बटाया


 कम पैसों में बहुत समान बनाया जिसके बुद्धि से कम समय में अधिक दूरी तय कर पाया


 जिसने देश विदेश ही नहीं ब्रह्मांड तक पहुंचाया


 


 


बल्ब का आविष्कार कर रौशनी दिखलाया


 जल से बिजली उत्पन्न कर दिखाया


 घर-घर तक बिजली पहुंचाया बिजली के सामान से जिंदगी आसान बनाया


 


जब रास्ते में पानी पाया 


 तब अच्छे सड़क बांध और पुलिया बनाया


 फिर सड़कों पर था भीड़ छाया 


तो बांध ब्रीज और सुरंग बनाया


 


रहने के लिए भवन बनाया


खाने हेतु तकनीक से पौधों का विकास दिखलाया


 नल नाला आदि भी बनाया


 


अनेक उपकरणों का आविष्कार कर हर काम को आसान बनाया समय बचत के लिए विभिन्न प्रकार के रेलगाड़ी गाड़ी और वायुयान बनाया


 


मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप का है इनसे ही छाया 


अब तो कोरोना काल में है इनकी ही माया


जिससे हमारी जिंदगी आसान कर पाया।


 


अभियंता प्रिंस कुमार


सोनदीपी, बेगूसराय ( बिहार) 


--8051827662


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image