संवाददाता राहुल जायसवाल
*अयोध्या।* राम मंदिर के मुख्य आर्किटेक्ट सीके सोमपुरा के पुत्र आशीष सोमपुरा शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने कारसेवकपुरम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सहित अन्य ट्रस्टियों के साथ मुलाकात कर राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की। इसके बाद वे राम मंदिर निर्माण के लिए आज शुरू की गई पाइलिंग टेस्टिंग के लिए राम मंदिर परिसर भी गए।
टेस्टिंग शुरू होने के बाद वह वापस लौट गए। राममंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा अयोध्या आए थे। उन्होंने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व एलएंडटी के इंजीनियरों के साथ राममंदिर निर्माण को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है। राम मंदिर भव्यता का केंद्र तो होगा ही यहां यात्री सुविधाओं के लिए भी विशेष योजनाएं तैयार की जा रही है। फिलहाल अभी सारा फोकस राम मंदिर की नींव खोदाई पर है।