आपातकाल जैसी स्थिति में भी राजकीय अध्यापक बोर्डर सहित प्रत्येक गाॅव में समूहवार उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे हैंं : डा. आनंद भारद्वाज

 



श्वेता शाही


खानपुर ( हरिद्वार ) । आपातकाल जैसी स्थिति में भी राजकीय अध्यापक बोर्डर सहित प्रत्येक गाॅव में समूहवार उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे है। देश के भीतर समाज के योद्धा बन कर सुरक्षा कर रहे हैं।


         उक्त विचार नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ब्लाॅक खानपुर मे कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के उद्घाटन अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आनन्द भारद्वाज ने 23 ग्राम पंचायतों के कोरोना वारियर्स अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।


         डाॅ0 भारद्वाज ने कहा कि अध्यापक सदैव बच्चों व समाज के प्रति चिंतित रहता है। वह अपने घर-परिवार की चिंता न कर समाज की सेवा में तत्पर रहता हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिस समय कोरोना वैश्विक महामारी की प्रारम्भिक अवस्था में कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, उस जोखित भरे समय में भी शिक्षक व स्वास्थ्य कर्मियों ने पीड़ितों की सेवा करने तथा जनसामान्य को जागरूक करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। उन्होंने मेरा घर मेरा विद्यालय कार्यक्रम की शुरूआत करने वाले खानपुर ब्लाॅक के नेशनल कन्या इण्टर कालेज की मुक्तकंठ से प्रसंशा की। खण्ड शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव ने भी कोरोना काल में अध्यापकों द्वारा की गयी सेवाओं की प्रसंशा की। पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी व राजकीय इण्टर कालेज, पोडोवाली के प्रधानाचार्य डाॅ0 जगन्नाथ यादव ने कहा कि अगले चरण में अवशेष कोरोना वारियर्स अध्यापकों को सम्मानित किये जाने का कार्यक्रम रखा जायेगा।


          कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन ओमकार सिंह ने कहा कि कोरोना वारियर्स द्वारा की जा रही उल्लेखनीय शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं व जागरूकता कार्यक्रमों के परिणाम स्वरूप ही खानपुर क्षेत्र अद्यतन सुरक्षित हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डाॅ0 एस0 पी0 सिंह ने कहा कि भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को समाज तक पहुंचाने व सफल बनाने के लिये एन0एस0एस0 स्वयंसेवियों द्वारा सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं जिनके सुखद परिणाम हमारे सामने हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी लक्सर डाॅ0 नावेद ने आयुष रक्षा किट उपस्थित अध्यापकों को प्रदान करते हुए उसकी उपयोगिता समझाई।


          कालेज प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने ब्लाॅक खानपुर के कोरोना योद्धाओं की सेवाओं व गौरव पूर्ण कार्यो की प्रसंशा की। डी0एस0 रोलिग मिल्स खानपुर की ओर से आये अति विशिष्ट अतिथि अभिराज राठी ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुये उनके लिये हर संभव सहयोग की घोषणा की। प्रबन्ध समिति अध्यक्ष चै0 नानपाल द्वारा सभी अतिथि गणों को शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डाॅ0 पारस चैधरी द्वारा किया गया। ब्लाॅक की सभी 23 ग्राम पचायतों में निगरानी कार्य कर रहे शिक्षकों जोगेन्द्र सिंह, जगबीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, परविन्दर कुमार, समय सिंह, सुरेश पाल, जानी सिंह, केहर सिंह, दुष्यन्त कुमार, धर्मवीर, श्रीपाल, सुरेन्द्र कुमार, कृष्णपाल, संजय कुमारी, चरण सिंह, निर्दोष कुमार, प्रवेश गिरी, विजेन्द्र कुमार, सुनील कुमार बोहरे, कुॅवरपाल, साहब सिंह राठी, मनोज कुमार, बाबूराम, निरोम, खीमानन्द आदि अध्यापकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। अन्त में दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व कोरोना के कारण वीरगति को प्राप्त हुये अन्य कोरोना योद्धाओं की आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।


          इस अवसर पर शिव बहादुर सिंह, डाॅ0 वी0 के0 शर्मा (मदरहुड विश्वविद्यालय) मुनेश देवी, संगीता, शशीबाला, सुलेखा देवी, विक्रम सिंह, राजेन्द्र सिंह, सोमेन्द्र सिंह पंवार, नारायण सिंह, बलराम गुप्ता, अमित गर्ग, विशाल, ओमपाल, अशोक, सुन्दर, बृजपाल, नीशा, विकास, शबाना, अकिंत, अनिल, जानी, शीशपाल, संजय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image