एक कविता मा के नाम.......

 



मा कैसे करू तेरा शुक्रिया कुछ समझ ना आए । 


फिर सोचा... क्यों ना एक कविता के ज़रिए तेरा 


 शुक्रिया अदा किया जाए। 


फिर उठाई मैने अपनी कलम , 


और रच दी 'एक कविता मा के नाम' 


कलम के संग । 


मा तेरा शुक्रिया मुझे इस दुनिया में लाने का ।


मा तेरा शुक्रिया मुझे अपनी गोद में सोलाने का।


मा तेरा शुक्रिया मुझे धूप वर्षा से बचाने का।


मा तेरा शुक्रिया मुझे अपने आंचल के पीछे छुपाने का ।


मा तेरा शुक्रिया मुझे इस दुनिया में लाने का । 


मा तेरा शुक्रिया जो तू मेरे लिए इस जग से लड़ी । 


मा तेरा शुक्रिया जो तू मेरे दुःख-सुख में मेरे संग खड़ी। 


मा तेरा शुक्रिया मुझे पढ़ाने का ,लिखाने का ,


 कुछ करके दिखाने के काबिल बनाने का ।


मा तेरा शुक्रिया मुझे इस दुनिया में लाने का ।


मा एक तू ही है जो मेरे दुख़ में सहारा है।


मा तेरे बिन यह जग सुना सारा है।


मा तेरे संग ही जिन्दगी - जिन्दगी है,


तेरे बिन यह जिन्दगी एक बंदगी है।


मा तेरा शुक्रिया मेरी ज़िन्दगी रोशनाने का,


मा तेरा शुक्रिया मुझे इस दुनिया में लाने का।


मा तेरा शुक्रिया जो तूने दिया मुझे एक


मौका कुछ करके दिखाने का।


मा तेरा शुक्रिया जो तूने दिया मौका 


मुझे दुनिया में नाम कमाने का ।


मा तेरा शुक्रिया मेरा वजूद बनाने का,


मा तेरा शुक्रिया मुझे इस दुनिया में लाने का।


रमनदीप कौर


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image