इवा (इंजीनियर्स वाइव्स असोसिएशन, राँची झारखंड ) का दूसरा वरचुअल सामारोह मनाया गया। इवा की सदस्या गीता चौबे ने बताया कि प्रतियोगिता में तरह-तरह के पदार्थों से हस्तनिर्मित गणेशजी की प्रतिमा निर्माण की प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।जीत-हार से परे महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। घरों में बंद महिलाओं ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट कला की प्रस्तुति दी। एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते हुए सबने खूब आनंद उठाया।
वरचुअल सामारोह