शत शत नमन


हे भारत रत्न, प्रणव दा जी


अब चलें गये तुम प्रभुधाम।


सत्य सनातन धर्म पोषक,


हे ब्रहमशक्ति तुमको प्रणाम।


प्रथम नागरिक रहे आप,


पद किया आपने गौरवान्वित।


हर निर्णय लिया दृढ़ता से


मन रहा नहीं कहीं शंकित।


स्पष्टवादिता,विनम्रता की


करता प्रशंसा हर जन मन।


भारत मां के सच्चे सपूत,


तुमको है बारंबार नमन।।


डॉ.अनिल शर्मा 'अनिल'


धामपुर उत्तर प्रदेश


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
ठाकुर  की रखैल
Image