संस्कार भारती अम्बेडकर नगर इकाई की पहली परिचय बैठक जिला संयोजक डा0 अनुपम पांडेय की अध्यक्षता में हुई


 ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर


बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर को जिला महामंत्री पद से विभूषित किया गया। 


    संस्कार भारती अम्बेडकर नगर पहली इकाई की परिचय बैठक अकबरपुर शहर के एक निजी होटल में संस्कार भारती अम्बेडकर नगर के जिला संयोजक डा0 अनुपम पांडेय  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बता दें कि  जनपद के कवि चित्रकार व आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार मशहूर बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर को महामंत्री पद से विभूषित किया गया। सभी पदाधिकारियों का परिचय जिला प्रचारक राo स्वo सेo संघ के श्री आदित्य जी के सम्मुख हुआ। परिचय सत्र के उपरांत संस्कार भारती के उद्देश्यों पर भी आदित्य  ने प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्कार भारती की स्थापना का उद्देश्य सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को एवं उनकी प्रतिभा को समाज के सम्मुख लाने के उद्देश्य से किया गया। इसके स्थापना का विचार 1954 में ही आया था किंतु इसकी स्थापना 1981 मे लखनऊ केंद्र से विधिवत हुई। डाo अनुपम जी ने कहा अपने जिले के युवाओं की एक सूची एवं बायोडाटा बनाने की बात कही जो विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में रहते हैं। और छ: ललित कलाओं के अंतर्गत आने वाले सभी विधा के कलाकारों की सूची तैयार कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके उन्हें समाज के सामने लाया जाये। संस्कार भारती अम्बेडकर नगर महामंत्री प्रसिध्द बांसुरी वादक मुकेश  ने अपने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जनपद मे लुप्त होती विभिन्न विधा की लोक कला से लेकर शास्त्रीय संगीत कलाओं और कलाकारों को संस्कार भारती के बैनर तले प्रस्तुत करना। अपने विभिन्न त्योहारों पर कार्यक्रमों को आयोजित किया जाये। जिससे हमारी मिट्टी से जुडी हुई लोक कला परम्परायें जीवंत बनी रहें। और हर कलाकार को उसकी योग्यता के अनुसार सम्मान मिले। बैठक का संचालन संस्कार भारती अम्बेडकर नगर जिला महामंत्री मशहूर बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर ने किया । इस मौके पर उपाध्यक्ष डाo हरीश कुमार सिंह, मातृ शक्ति संयोजिका उपमा पांडेय  कोशाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्तर के रंग कर्मी जय भारती जी, दीपक तिवारी मौजूद रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image