संक्रमण वृद्धि को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने डाॅक्टरो संघ की बैठक


 ब्यूरो चीफ- सिद्धार्थ श्रीवास्तव अंबेडकरनगर।*


अंबेडकर नगर | कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं बचाव के लिए वरिष्ठ डाक्टरों के साथ मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर में बैठक कर डॉक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों जो मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं उन्हें आशा संगिनी टीम के माध्यम से मानिटरिंग कराते हुए प्रतिदिन का रिपोर्ट लें| उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट किए गए व्यक्तियों की निरंतर मानिटरिंग होना चाहिए l ऑपरेशन टीम के माध्यम से प्रत्येक व्यक्तियों पर पैनी नजर बनाए रखा जाए साथ ही साथ उन्हे आरोग्य सेतु ऐप एवं होम आइसोलेशन ऐप अवश्य डाउनलोड कराएं साथ ही साथ ऐसे व्यक्तियों को हाइड्रोक्सी, क्लोरो क्वीन दवा ,ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर इत्यादि प्रत्येक होम आइसोलेट व्यक्तियों को उपलब्ध कराने में कोई लापरवाही न बरती जाए |उन्होंने कहा कि सभी टीम एक्टिव रहकर क्षेत्र में उपस्थित होकर अपने कार्य को ईमानदारी से करते रहें | बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक गुप्ता प्रधानाचार्य डॉ पी के सिंह उप प्रधानाचार्य डॉ मौर्या उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय वर्मा डीएसओ डॉ आशुतोष सिंह मेडिकल कॉलेज के नोडल डॉक्टर राजेश गौतम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हेमंत कुमार आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image