रिश्ते और फासले


(Motivational poem)


सोचते थे फासले ही तो है


खत्म होंगे तो ज़रूर


पता न था फासलों में बाट


एक दिन सुलझाएंगे ज़रूर।


आगे:-


जिस दिन की बात हो


उसे उसी दिन सुलझाएं


जिस पल की बात हो


उसे उसी पल सुलझाएं।


जुड़ते भी पल में है


बिखरते भी पल में है


ये वो रिश्ते है 


जो निखरते भी पल में है।


एक दूसरे की कदर कर 


हमेशा साथ रहें


कभी आप झुक जाए 


तो कभी आप मान जाए।


लगे जहां कदर नहीं 


वहां सब भूल जाए


आगे बढ़ खुदको मजबूत बनाएं


आगे बढ़ खुदकी पहचान बनाएं।


रिश्ते- विश्वास,प्यार और कदर की नींव है


नींव- दोस्ती से परे अंधा विश्वास है


विश्वास - मजबूती तो पूरा करता एहसास है


एहसास - सबसे परे रिश्तों को निभाने का नाम है।


#ApurvaShrivastava🙏


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image