परी हूं मैं 

कविता



परी हूं मैं पंखों वाली,


नीले गगन में खेलने जाऊंगी ।


चन्दा मामा से बाते करके ,


तारो को दोस्त बनाऊंगी ।।


सारे खिलौने , गुड्डे - गुड़िया


संग अपने मैं ले जाऊंगी ।


चन्दा मामा संग खेलूंगी मै,


और खीर पुडी खाऊंगी।।


 


दोस्त मेरे चमकते तारे,


मै भी संग मिल जाऊंगी ।


परी हूं मैं पंखो वाली ,


नीले गगन में खेलने जाऊंगी।।


 


वांहा कदम का पेड़ है जिसमें ,


मै झुला "झुल" के आऊंगी। 


घुमुंगी मै आसमान सारे ,


मै चिड़ियों से मिलकर आऊंगी।।


 


परी हूं मै पंखों वाली,


नीले गगन में खेलने जाऊंगी।


 


स्वरचित - सरिता लहरे


छत्तीसगढ़


मोबाइल नंबर- 6266873706


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image