खुशियों की महक से बनती है ज़िंदगी

खुशियों की महक से बनती है ज़िंदगी 


सपनों की कलम से लिखनी ज़िंदगी 


कहना है तुझसे बस इतना ज़िंदगी 


हर मोड़ पर तू संभलना ज़िंदगी 


जीत आसानी से मिले तो क्या ज़िंदगी 


कभी-कभी दुःख भी सहना ज़िंदगी 


पर आखिर में तो है हँसना ज़िंदगी 


काँटों के बीच में है रहना ज़िंदगी 


पर गुलाबों की तरह है महकना ज़िंदगी 


आखिर में है ये कहना ज़िंदगी 


कि हर वक़्त यूँ जियो ज़िंदगी 


कि अगले पल फिर मिले या ना मिले ज़िंदगी 


खुशियों की महक से बनती है ज़िंदगी 


सपनों की कलम से है लिखनी ज़िंदगी..।। 


डाॅ० अनीता शाही सिंह 


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image