ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, चौकी इंचार्ज घायल


आशीष बाजपेई


शाहजहांपुर । जानवरो की बीमारी को लेकर टोटके के विरोध में दो गांव के लोग आमने सामने आ गए। स्थिति को कंट्रोल करने पहुंची पुलिस टीम पर एक गांव के लोगो ने हमला बोल दिया। जिसमें चौकी इंचार्ज व एक सिपाही घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने दो दर्जन नामजद समेत 100 से अधिक अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दरअसल घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के बेहटा गांव की है। जहां जानवरो में बीमारी फैली हुई हैं। ग्रामीणों ने इन बीमारियों को खत्म करने के लिए टोटके का सहारा लिया। बेहटा गांव के ग्रामीण रविवार को निजामपुर गौटिया वाले पुल पर टोटका करने को एकत्रित हुए। इस बीच निजामपुर गौटिया के लोग टोटके विरोध में इकट्ठा हो गए। दोनो से विवाद बढ़ा तो शाहबाजनगर चौकी प्रभारी एसआई अमित सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले को शांत करने के लिए उन्होंने बेहटा गांव के समझा बुझाकर वापस कर दिया। इस बीच निजामपुर गौटिया से बड़ी संख्या में लोग लाठी डंडे लेकर पुल पर पहुंच गए। इन लोगो ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। उन पर पथराव कर दिया। चौकी इंचार्ज अमित सिंह के सिर में पत्थर लगा जिससे उनका सिर फट गया। साथ में मौजूद सिपाही अरविंद को भी पत्थर लगने से चोटे आयी। पुलिस टीम ने सदर बाजार थाना प्रभारी समेत उच्च अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर बाजार पुलिस व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। उससे पहले हमला करने वाले ग्रामीण मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके से बाइक भी बरामद की। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में एसआई अमित सिंह की तहरीर पर दो दर्जन नामजद समेत 100 से अधिक अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image