पैदा जब हुआ छप्पर में
छॉव मिला लकड़ी का
मॉ ने हाथ में कड़ा
पहना दिया लकड़ी का,
अजब तमाशा लकड़ी का . . .
हुआ स्कूल का दर्शन ताे स्लेट
मास्टर का डंडा लकड़ी का
बढ़ी उम्र लगा खेलने
हाथ में डंडा लकड़ी का,
अजब तमाशा लकड़ी का . . .
निकला नाैकरी व व्यापार काे
मिला बैठने काे कुर्सी लकड़ी का
आया बुढ़ापा बच्चाें ने हाथ में
छड़ी पकड़ा दिया लकड़ी का,
अजब तमाशा लकड़ी का . . .
अन्त में गया श्मसान ताे
ठठरी बना लकड़ी का
कराया मृत्यु भाेज
पात्र मिला लकड़ी का,
दुनिया में अजब तमाशा लकड़ी का