डॉ. राधा वाल्मीकि "अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा सम्मान 2020"से सम्मानित

 



नोबेल पुरस्कार व भारत रत्न से सम्मानित संत मदर टेरेसा के जन्मदिवस 26 अगस्त को विश्व महिला समानता दिवस के अवसर पर स्वर्ण भारत परिवार नई दिल्ली के द्वारा कोरोना की भयावहता को देखते हुए नेक्स्टजेन अवॉर्ड का अॉनलाइन आयोजन किया जिसमें शिक्षा साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली देश की 22 महिलाओं को चयनित कर "अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान ऑनलाइन सम्मापत्र देकर दिया गया। जिसमें उत्तराखण्ड से एक नाम पन्तनगर इंटर कॉलेज की प्रवक्ता डॉ. राधा वाल्मीकि का भी शामिल है। स्वर्ण भारत परिवार द्वारा उन्हें यह "अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा सम्मान 2020" शिक्षा, साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। इससे पूर्व इसी संस्था द्वारा 2019 में इन्हें शिक्षा मार्तण्ड अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।


पूरे लॉकडाउन व कोरोना काल में डॉ. राधा वाल्मीकि सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी तमाम गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं।अटल बिहारी बाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल एवं हिन्दी यूनीवर्स फाउंडेशन नीदरलैंड्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पंचदिवसीय वेबिनार विषय-भारतीय वांड़मय में जीवन मूल्यों की वैश्विक स्वीकारोक्ति", सृजन ऑस्ट्रेलिया द्वारा 'हिन्दी का वैश्विक फलक"विषय पर तथा कोलकाता विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विश्व में श्रीराम के जीवन दर्शन के विभिन्न आयाम"विषयों पर इन अंतर्राष्ट्रीय वेबिनारों में अपने शोधपत्रों का वाचन करने पर इन्हें प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किया गया है।लॉकडाउन से अब तक डॉ. राधा वाल्मीकि ऑनलाइन 15 सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के नवनियुक्त प्रधानाचार्य ए डी जोशी सहित समस्त विद्यालय परिवार एवं पन्तनगर वासियों ने उन्हें कॉलेज का नाम वैश्विक स्तर तक पहुँचाने के लिए तथा प्राप्त उपलब्धियों के लिए बहुत बधाई व शुभकामनाऐं दींं।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image