दिल से चाहते हैं तुम्हें


दिल से चाहते हैं तुम्हे 


लेकिन दुआ में कभी नहीं मांगा


क्योंकि....


जानते हैं हम, हम मिट्टी के धूल और


तुम महलों के राजा।


दूर से देख के तुम्हे, 


खुद से रुखसत हो जाते हैं


हमे इश्क़ का मलाल नहीं 


हम तो मीरा की तरह 


इश्क़ में मलिन हो जाते हैं।


तुम्हें देखा जरूर करते है, 


लेकिन तुम्हें कभी पास नहीं चाहा 


क्योंकि..


जानते हैं हम, हम पलकों के सपने


और तुम सपनों के शहजादा।


कभी अश्कों में डूब के तुम्हें 


खुदा से मांगना चाहा 


फिर याद आया 


इश्क़ ये मोहब्बत वो 


बगिया के फूल और तुम , 


उस बगिया के कांटा ।।


सरिता लहरे


जशपुर (छत्तीसगढ)


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image