ब्यूरो रिपोर्ट अरविन्द दुबे
प्रतापगढ़ ।आजादी के 70 साल बाद भी जनपद के मान्धाता विकासखन्ड के धरमपुर मे मुस्लिम बस्ती के ग्रामीण अंधेरें मे ढिबरी के सहारे जैसे तैसे जीवन काट रहे थे और सर्दी,गर्मी,बरसात सहित हर मौसम की मार बिना बिजली के झेल रहे थे । मामले की जानकारी जनपद मे सामाजिक सेवा कार्य कर रहे सलमान खान ने दि ग्राम टुडे ब्यूरो को दिया जिसके बाद अखबार ने खबर को प्रमुखता से दिया स्थान । खबर छपने के बाद जागा विद्युत विभाग और गांव मे पहुंची सर्वे टीम । स्थानीय ग्रामीणों सहित सलमान खान ने जताया हिन्दी दैनिक दि ग्राम टुडे का आभार ।