चलो आज दिल को फिर से मनाएँ

बहुत दिन से कुछ अनमना सा हुआ है,


चलो आज दिल को फिर से मनाएँ ।


चलो फिर से मिलते पुरानी जगह में,


लबों पे पुरानी हँसी फिर सजाएँ।


फाड़े थे कल रात भर जिन खतों को,


वो उड़ कर मेरे पास ही आ रहे हैं,


चलो जोड़ती हूँ मैं फिर सारे टुकड़े,


कि शायद नई कुछ कहानी सुनाएं।


बहुत दिन से कुछ अनमना सा हुआ है,


चलो आज दिल को फिर से मनाएँ ।।


न तुम पूछना कि दिन कैसा बीता,


न हम तुमसे पूछेंगे, कब रात आयी,


चलो आज फिर से,सुनूँ तेरी धड़कन,


डूबकर उसमे सारी उमर बीत जाए।


बहुत दिन से मन की दबी बात मन में,


चलो आज खुलकर, तुम्हें सब बतायें।


बहुत दिन से कुछ अनमना सा हुआ है,


चलो आज दिल को फिर से मनाएँ ।


 


  नीलम द्विवेदी


  रायपुर छत्तीसगढ़


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image