ब्यूरोचीफ,, चंद्रशेखर सोनी की रिपोर्ट
जनपद बस्ती पुलिस अधीक्षक वा जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में हर्रैया प्रशिक्षु एसडीएम विनय सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना परसरामपुर क्षेत्र में किया गस्त ।
गस्त के दौरान एसआई संजय कुमार यादव एसआई राघवेंद्र प्रताप सिंह एसआई इंद्र प्रताप सिंह व पुलिस टीम पीएसी द्वारा परशुरामपुर थाना क्षेत्र गोपीनाथपुर, शृंगिनारी,,मड़ेरिया, गौरा पांडेय, बेदिया पुर बॉर्डर पर मोहर्रम के त्यौहार के संबंध में सार्वजनिक रूप से मोहर्रम का त्यौहार ना मनाने का किया अपील था प्राणघातक कोविट 19 को देखते हुए मोहर्रम का त्यौहार अपने अपने घर में रहकर ही मनाएं था सोशल डिस्टेंश का पालन करे।