ब्यूरो अंजनी कुमार
रायबरेली । पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में थाना हरचंदपुर पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर 02 अभियुक्तों श्रीराम मौर्या पुत्र रामशंकर मौर्या व संतोष पासी पुत्र शिवनाथ निवासीगण ग्राम गुल्लूपुर कुटी थाना हरचंदपुर रायबरेली को कुल 1100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ प्राइमरी स्कूल बृहद ग्राम अजमतउल्लागंज के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार थाना हरचंदपुर , उपनिरीक्षक मनोज कुमार थाना हरचंदपुर , मुख्य आरक्षी राजकुमार सिंह थाना हरचंदपुर , आरक्षी दीपक यादव थाना हरचंदपुर , आरक्षी रुस्तम सिंह थाना हरचंदपुर की सराहनीय भूमिका रही है ।