विशेष नामांकन अभियान के तहत गायघाट के स्कूल में शुरू हुआ दाखिला!

 


दीपक कुमार


गायघाट। विशेष नामांकन अभियान पखवाड़ा की शुरुआत प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में की गई। इसके तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवदाहा में 95 बच्चो की दाखिला किया गया।  प्रारंभिक विद्यालयों के पोषक क्षेत्र के अनामांकित बच्चों का दाखिला संबंधित विद्यालयों में कराया गया। इस अवसर पर शिक्षक विनय कुमार मंडल, विनय लाल ने अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर अनामांकित बच्चों का नामांकन किया। इस अभियान को लेकर संपूर्ण क्षेत्र के स्कूल में दाखिला लेने का उत्सवी माहौल दिख रहा था। यह अभियान अगामी 15 जुलाई तक चलेगा।बता दें कि जिले में प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में एक से 15 जुलाई तक विशेष नामांकन पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान स्कूल के पोषक क्षेत्रों में अनामांकित व छीजित बच्चों की पहचान कर उन्हें उम्र सापेक्ष कक्षा में नामांकित किया जाएगा। इसके अलावा वैश्विक कोरोना महामारी संकट काल में दूसरे जिले अथवा दूसरे राज्य से अपने परिजन के साथ जिले में बच्चों का भी स्कूलों में नामांकन लिया जाएगा। ऐसे बच्चों के अभिभावकों के स्वघोषणा के आधार पर बच्चों की जन्म तिथि व उम्र की गणना की जाएगी। साथ ही आधार व बैंक खाता आदि प्रमाण पत्र तत्काल जमा कराने की बाध्यता नहीं होगी।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image