विधुत अधीक्षण अभियंता,   विनोद भूषण द्विवेदी हुए सेवानिवृत्त : आयोजित हुआ भव्य विदाई समारोह


छपरा (सारण)। बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड के संचरण अंचल में विद्युत अधीक्षण अभियंता विनोद भूषण द्विवेदी के 30 जून 2020 को सेवानिवृत्त होने पर शहर के भिखारी चौक स्थित ग्रिड स्टेशन में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त  अभियंता को पुष्प गुच्छ  एवं मालार्पण कर स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री विशाल कुमार, विधुत कार्यपालक अभियंता ने भागवत गीता भेंट कर उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुए उनके कार्यकाल की काफी प्रशंसा की। कार्यक्रम का  संचालन करते हुए युवा लेखा पदाधिकारी कपीसानंद कुमार चंद ने अपने अंदाज में श्री दि्वेदी के पेशेवर कार्य कुशलता एवं उनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा कविता पाठ से  किया। कार्यालय अधीक्षक, श्री प्रीतम ने अंग वस्त्र ओढ़ा कर श्री द्विवेदी का सम्मान किया साथ ही उन्होंने साथ में बिताए क्षणों का स्मरण किया। समारोह में उपस्थित श्री द्विवेदी की पत्नी मणिबेन द्विवेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम जीवन में हमेशा याद रहेगी। विधुत कम्पनी के कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने जो स्नेह, प्यार दिया है, उसका हम सभी आजीवन ऋणी रहेंगे। उन्होंने अपने पति की प्रशंसा करते हुए कहा कि 36 वर्षों से अधिक की सरकारी सेवा के दौरान उनके खुद्दारी के साथ कर्तव्य निर्वहन एवं जजबें से हमेशा ही सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम में कविता पाठ भी किया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गई। सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता, श्री द्विवेदी ने नये  संचरण अंचल कार्यालय  को कार्यरत करने में सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों के योगदान का स्मरण किया एवं कहा कार्यालय के कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने जो स्नेह दिया है, वो आजीवन याद रहेगा। कार्यक्रम के बाद सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने ग्रुुप फोटो एवम् प्रितभोज आयोजित कर मौ़के को अविस्मरीय बना दिया। इस मौके पर संचरण अंचल छपरा के विद्युत कार्यपालक अभिंयता वरूण कुमार भारद्वाज, सहित सारण संचरण अंचल के सहायक, कनीयअभियंता  एवम् कर्मचारी उपस्थित थें।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image