वर्चुअल और डिजिटल दुनिया से निकलकर रियल दुनिया में झांक लीजिए मोदी जी

मीर शहनवाज


दरभंगा। मंगलवार को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद ने अपने प्रेसवार्ता में कहा कि मन की बात नहीं जन की बात करें मोदी जी जिससे गरीब मजदूर का भला हो सके,अब ठोस कदम उठाने का वक्त आ गया है,आम- आवाम के हित के लिए कारोना काल में मोदी जी का यह छठा संदेश था जिसमें भूखे,मजदूर,लाचार, किसान,बेरोजगार नौजवान, और बेबस जनता के लिए उन्होंने कहीं कुछ नहीं बोला, इतना भी शर्म नहीं आया कोरोना काल में सड़क पर दम तोड़ती गरीब जनता पर कुछ नहीं बोले, लेकिन बिहार के चुनाव के समय में आकर बोलेंगे कि बिहार ने बुलाया है तब बिहार की जनता करारा जवाब देगी,फिर झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं वह भी डंका की चोट पर प्रधानमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कहां है आपने कहा है कि 80 करोड़ गरीबों तक मुफ्त अनाज पहुंचेगा, बिहार का चुनाव जो आने वाला है, इसलिए फिर जुमलेबाजी शुरू हो गई पहले यह बताएं मोदी जी सवा लाख करोड़ कहां है?बिहार का विशेष राज का पैकेज कहां है? बिहार के बाढ़ का निरीक्षण हेलीकॉप्टर से करने के बाद आपने ही कहा था बाढ़ राहत कोष में 25 हजार करोड़ का पैकेज बिहार को दिया जाएगा वह कहां है? अब जनता पूछती है कि कहां वादा पूरा किया है जरा बताइए, नीतीश जी विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ? डबल इंजन की सरकार बिहार मैं है मगर बिहार की जनता बेहाल है, मैं प्रेस वालों के माध्यम से स्पष्ट कहना चाहता हूं की देश के प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार हर दिशा मे फेल साबित हो रही है,चीन हमारे आयात पर हमारा ही पैसा लेकर हमको आंख दिखाता है,उसकी इतनी हिम्मत हो गई किए देश की जमीन पर कब्जा किया हमारे जवानों को शहीद किया और केंद्र सरकार कहती है सब ठीक है,हद तो यह हो गई है की नेपाल जैसा कमजोर पड़ोसी जिससे बेटी-रोटी का रिश्ता है वह हम लोगों को आंख नहीं दिखा रहा बल्कि हमारे गरीब जनता को गोलियों का शिकार बना रहा है,क्या है केंद्र सरकार की विदेश नीति चीन के प्रधानमंत्री से कमो-बेश दो दर्जन बार मिले हैं नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में फिर भी आपका मित्र चीन नहीं हो सका इससे साफ जाहिर होता है कि आप चीन से सांठगांठ करके पूंजी वादियों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचा रहे हैं और देश के गरीब जनता के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं,नवंम्बर यानी छठ तक अनाज फ्री देने की बात कर रहे हैं पहले डबल इंजन की सरकार चलाने वाले बिहार के नीतीश कुमार से कहिए कि अप्रेल माह से जो बिहार के गरीब जनता को अनाज नहीं मिला है राशन कार्ड रहते हुए पहले उन गरीबों को अनाज दिलाने का प्रबंध करें क्योंकि जो गरीब मजदूर पलायन करके बिहार आए हैं उनके पास खाने के लिए ना आनाज है और ना आनाज खरीदने के लिए पैसा,, इतना ही नहीं आगे कहा वर्चुअल और डिजिटल दुनिया से निकलकर रियल दुनिया में झांकीऐ मोदी जी और नीतीश जी तब पता चलेगा जनता क्या चाहती है सिर्फ भाषण से नहीं राशन भी देना होगा, बिहारियों ने 15+15 साल मौका दिया मगर इन 30 सालों में ना कभी बाढ़,न सुखार,न कभी किसान,न कभी मजदूर,ना कोई नई फैक्ट्री, ना कभी बेरोजगार युवा के रोजगार पर कोई काम, ना कभी भविष्य बनाने वाले शिक्षक और नियोजित शिक्षकों के उज्जवल भविष्य पर कोई काम, छात्र छात्राओं के शिक्षा पर कोई काम नहीं चिकित्सक और स्वास्थ्य पर कोई काम नहीं बस सत्ता पाने के लिए जात-पात की राजनीति किया है बिहारी नेताओं ने बिहारियों को लूटा है शोषण किया है अब यह नहीं चलेगा जो बिहार में बिहारियों के रोजगार की बात करेगा जो स्वास्थ्य शिक्षा की बात करेगा जनता उसी को अपना विकल्प बनाकर बिहार की दिशा और दशा बदलने के लिए संकल्पित हो रहा है,वहीं दूसरी ओर प्रेस वार्ता खत्म होने के बाद जन अधिकार पार्टी लो० के सदस्यता अभियान के तहत पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव और दरभंगा जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान के समक्ष राजद, बीजेपी, रालोसपा को छोड़कर कई नेताओं ने जाप की सदस्यता ग्रहण कर लिया जिसमें मुख्य रूप से अमर कुमार पासवान ,
पंकज कुमार साह(बब्लू), मो०जावेद,मो०एजाज,मो० फैयज अंसारी,तौकीर खान,वसीम रहमान,सुनील कुमार यादव,प्रवीण कुमार,चंदन यादव,समीर चौधरी, हायाघाट के पप्पू सिंह आदि ने जाप की सदस्यता ले ली है। जाप जिलाध्यक्ष - डॉ• मुन्ना खान ने राहुल कुमार को सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया मौके पर युवा जिला अध्यक्ष चुनमुन यादव ने पार्टी में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया, सबके बीच पार्टी के चन्द्रकान्त सिंह यादव, नगर अध्यक्ष पप्पू सरदार,जिला अकलीयत अध्यक्ष मुजफ्फर चांद,नौशाद अहमद, नफीस खान, मो०दिलशाद, दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महेश पासवान, महिला नगर अध्यक्ष आसमा खातून,आईटी सेल अध्यक्ष ईस्माइल अख्तर,छात्र नेता काशिफ इकबाल, रौशन झा, डॉ० वारिस, छात्र नेता दीपक झा, निरुपम सिंह,मोहन यादव, मिन्नतुल्लाह अंसारी,आशिफ समीम, आदिल खान,छात्र जिला अध्यक्ष तौफीक खान, प्रकाश सिंह, सत्यम शिवम,सनातन मिश्रा, रिज़वान ,तुफ़ैल,अंकित आनंद,राजेश बाबा आदि मौजूद थे ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image