रुड़की (आफताब खान राज्य संवाददाता)। राज्य सरकार के आग्रह पर रेलवे विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य में लॉकडाउन में फसे श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए रेलवे प्रशासन ने रुड़की से नालंदा के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। रुड़की से संचालित स्पेशल ट्रेन में टी0टी0ई0स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को मेन्टेन करते हुए उत्तराखंड राज्य से कुल 1291 श्रमिको यात्रियों को उनके गृह निवास भेजा । वाणिज्य निरीक्षक रुड़की अजय तोमर ने बताया कि राज्य सरकार के आग्रह पर रेलवे द्वारा श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया जिसमें सभी श्रमिक यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। रेलवे प्रशासन द्वारा श्रमिको यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए श्रमिक यात्रियों को भोजन पानी नमकीन मास्क सनिटीज़र्स उपलब्ध कराए गए सीएमआई अजय तोमर ने बताया कि। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया रवाना सीएमआई अजय देवगन ने बताया कि
मंडल रेल प्रबंधक के कुशल निर्देशन व वरि0 मंडल वाणिज्य प्रबंधक के मार्गदर्शन में वाणिज्य कर्मचारियो ने न्यूनतम कर्मचारियो द्वारा सोशल दिस्तानसिंग का पालन करते हुए अपने कार्यों को सही प्रकार से किया तथा सभी श्रमिको की यथासंभव मदद की। सीएमआई अजय तोमर ने बताया कि लॉक डाउन होने की वजह से जिन यात्रियों ने अपना आरक्षण ट्रेनों में करा रखा था लेकिन गाड़ियों का आवागमन बंद होने की वजह से उन सभी रेल यात्रियों का रिफंड रेलवे विभाग द्वारा किया जा रहा है रुड़की स्टेशन पर टिकटो के रिफण्ड 25.06.20 से लगातार हो रहा है।अबतक कुल टिकट5813 कुल रकम 30 लाख का किराये वापसी के रूप में भुगतान रेल यात्रियों को किया जा चुका है।रुड़की स्टेशन पर वर्तमान में देहरादून हरिद्वार अमृतसर तथा नईदिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित हो रही है।
श्रमिको के चेहरे पर लौटी रौनक रेलवे को कहा थैंक यू