शासन के निर्देशों के खिलाफ आटो चालक यूनियन एक जुट , बैठक की

कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिनग के पालन को लेकर वाहनों पर कम पैसेंजर को बैठने और भाड़ा भाड़ा वाजिब लिए जाने के विरोध में किला परिसर स्थित कमपनी गार्डेन में  जिला अॉटो चालक यूनियन ने एक बैठक की।


मो0 इम्तियाज खाँ मुंगेर


मुंगेर जिला अॉटो चालक यूनियन की एक आवश्यक बैठक कम्पनी गार्डन मुंगेर मे यूनियन अध्यक्ष फैसल अहमद रूमी की अध्यक्षता मे हुई जबकि संचालन यूनियन सचिव मो० इमरान मून ने की बैठक का मुख्य उद्देश्य करोना वाइरस को लेकर जिला प्रशासन दूारा मात्र चार सवारी लेकर चलने और भाड़ा भी पूर्व की भाती लेने पर आदेश जारी किया है जो न्यायोचित नही है इससे न तो मालिक का भरन पोषण होगा और ना ही ड्राइवर का एक तो तीन माह लॉक डाउन रहने के कारण गाड़ी मालिक के साथ ड्राइवरो की आर्थिक स्थिति बत्तर हो गई है उपर से कर्ज लेकर गाडी लेने वालो का EMI गीर गया है इस परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लिया गया की सर्व प्रथम इस आसय का एक आवेदन जिलाधिकारी महोदय को एक शिष्टमंडल मिलकर कल दिनांक 2/7/20 को देगे । नही मानने पर बाध्य होकर अपने अधिकार के लिए आन्दोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image