संस्कार


क्रोध में प्रतिशोध में ,
मन शांत हो अवरोध में,
वाणी में हो संयम सदा ,
आवेग हो न बिरोध में,
भाषा की मर्यादा में ही ,
कुल की झलक दिख जाती है,
आपमें तहज़ीब कितनी ,
खुद ज़ुबाँ कह जाती है,


घायल घमंडी घाघ बन ,
दुष्कृत्य करना छोड़ दे,
काम से ब्याभिचार से ,
तू दृष्टि अपनी मोड़ ले,


धन धान्य से परिपूर्ण हो ,
पर ज्ञान से किंचन अभी,
माया की अभिलाषा से ,
जग में शत्रु बनते है सभी,


उर की ये बढ़ती लालसा ,
खुद को दफन कर जाती है,
आपमें तहज़ीब कितनी ,
खुद ज़ुबाँ कह जाती है,
भाषा की मर्यादा--------------------------,


त्याग दो आलस्य को ,
साहस से बढ़ते चलो,
चित्त को एकाग्र कर ,
रिपुदमन तुम करते चलो,


निश्चित मिलेगा लक्ष्य तुझको ,
मन में गर संकल्प हो,
संकल्प हो बस एक ही ,
कोई संकल्प का न बिकल्प हो,


खुद की ये प्रतिबद्धता ,
जीवन सफल कर जाती है ,
आपमें तहज़ीब कितनी ,
खुद ज़ुबाँ कह जाती है,
भाषा की मर्यादा -----------------------------------,


के.एम.त्रिपाठी
(स्वरचित)


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image