मां का वो स्नेह जो कहीं खो जाता है,
वह भाई के बाहों में अक्सर मिल जाता है।
भाई बहन के रिश्तों में महाभारत बहुत होती है,
पर उनकी यादें जीवन भर जीवित रहती हैं।
लोग कहते हैं देर तक बातें सिर्फ माँ बहन से होती है,
मैं तो घंटों तक बातें अपने भाई से करती हूं।
भाई बहन का प्यार रेल और पटरी की तरह निडर है,
मानो तो सिर्फ भाई समझ गए तो सभी रिश्तो से बढ़कर है
प्रियंका चौरसिया
कोलकाता