मास्क पहने अभियान को लेकर जिलाधिकारी स्वयं दरभंगा मे उतरे सड़कों पर

 



पांच प्रतिष्ठानों को सील किया गया


मीर शहनवाज 


दरभंगा। कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी आदेश के आलोक में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर 50 रुपये जुर्माना अधिरोपित करने एवं वैसे प्रतिष्ठान जहाँ के कर्मी या वहाँ उपस्थित ग्राहक अगर अब मास्क पहने नहीं पाए जाते हैं, तो उस प्रतिष्ठान को 3 दिनों के लिए सील करने एवं जुर्माना अधिरोपित करने का प्रावधान किया गया है। मास्क पहने अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिलाधिकारी दरभंगा डॉ0 त्यागराजन एसएम स्वयं दरभंगा शहर के सड़कों पर उतरें, उनके नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी, दरभंगा सदर द्वारा हजमा चौक, बाकरगंज लहेरियासराय, बेलवागंज लहेरियासराय क्षेत्र में श्रेया आर्ट ग्राफिक्स सहित पांच प्रतिष्ठानों को वहाँ के कर्मियों या उपस्थित ग्राहकों द्वारा मास्क का प्रयोग करते नहीं पाए जाने पर 7 जुलाई से 10 जुलाई 2020 तक के लिए दरभंगा मे सील भी कर दिया गया है। बेलवागंज लहेरियासराय मे अवस्थित टीवी, रेफ्रिजरेटर व वाशिंग मशीन के विक्रेता गौतम एजेंसी प्रतिष्ठान के अंदर जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एस एम स्वंय प्रवेश कर उपस्थित ग्राहकों व प्रतिष्ठान के कर्मियों की जाँच की। वहाँ सभी मास्क पहने हुए थे।इस अभियान मे नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा,आदि उपस्थित थे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image