कोतवाली के दो सिपाही समेत चार कोरोना संक्रमित

दि ग्राम टुडे शिवम त्रिवेदी जिला ब्यूरो चीफ


बहराइच। जिले में नगर कोतवाली के दो सिपाही समेत चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनके संपर्क में आए लोगों का सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की है। वहीं संक्रमित मिले मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों को सोमवार को सीने में दर्द व सांस फूलने की शिकायत हुई थी। सिपाहियों की ओर से प्रभारी निरीक्षक को मामले की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने तत्काल दोनों सिपाहियों को सोमवार की रात ही मेडिकल कॉलेज के क्वारंटीन सेंटर में भर्ती करा था। स्वास्थ्य विभाग ने उनका सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा था। बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में दोनों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।वहीं शहर के हनुमानपुरी कॉलोनी और रायपुरराजा मोहल्ले में भी एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। यह दोनों ही हॉटस्पॉट इलाके के हैं। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के राम मनोहर लोहिया संस्थान से आई रिपोर्ट में कोतवाली नगर में तैनात दो पुलिसकर्मी तथा शहर के दो अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ ने बताया कि संक्रमित के संपर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल भी लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। कोतवाली को कराया गया सैनिटाइज
कोतवाली नगर में तैनात दो सिपाहियों के कोरोना संक्रमित मिलने पर अन्य स्टाफ भी दहशत में हैं। प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव ने बताया कि दो सिपाहियों के संक्रमित मिलने पर गुरुवार को कोतवाली को सैनिटाइज कराया गया। कोतवाली के हवालात, मेस, बैरक, मुख्य द्वार, बैठक समेत सभी परिसर को सैनिटाइज करा दिया गया है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image